राहुल की इंडिया गठबंधन मैं क्या थी राज़

53 / 100

हालही में 4 जुन 2024 को इलेक्शन के रिजल्ट आ गयी जिसमे भलेही जित NDA की होँ गयी हूँ, लेकिन हारके बात भी राहुल की फूले नहीं समा रहे हैं । आख़िर क्या थी ख़ुशी का रहस्य।
पिछली बार के मुकाबले में इस बार जो नतिज़े था चुनब के इसमें राहुल की रण नीति काम कर गई। भारत गठबंधन में थी राहुल की सबसे बड़ी जीत।

भलेही इस बार कांग्रेस चुनाव में सबसे काम सीट 327 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन इस बार कांग्रेस ने दूसरी सीटों पर बिपक्षियों को जोरदार समर्थन दिया। सभी उम्मीद वार को जिताने में राहुल अपने भारत गठबंधन के जारी ये पूरा जी लगा दिया।

भले ही कांग्रेस ने लोकसभा में सीटों का शतक लगा नहीं पाया लेकिन पार्टी के हार के बाद भी उम्मीदवार के चेहरे पर एक सुकून का राहत है और सबके चेहरे पर छम्मक और मुस्कान हैं। इधर NDA की तीसरी बार जोरदार सत्ता में वापसी हो गई लेकिन पिछले 10 साल में हार ओर सिख के नतीजे इस बार दोबारा NDA के बिपक्ष में लड़ाई लड़ी, जिसमें भारत गठबंधन के सभी दलों ने राहुल को सहयोग दिया।


राहुल के गठबंधन के 232 सीटों पर बारी जीत ने सभी को दिखा दिया कि भले ही पार्टी हार गई है फिर भी पार्टी एनडीए की खिलाफत जोरदार लड़ाई लड़ने में समर्थ हैं ये बिपक्षियों को साफ तारिके से सभी को दिखा दिया है।

इस सप्ताह की महत्वपूर्ण खबरें (Iss sapta ki kuch mahatyapurna khabrei)27 may to 4 jun 2024

आज शाम की प्रमुख खबरें (Aaj sham ki pramukh khabrein) – 3 जून 2024

53 / 100

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights